कॉमेडियन कपिल शर्मा को खालिस्तानी संगठन एसएफजे ने धमकी दी है. उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा के हरजीत सिंह लड्डी ने ली है.
Kapil Sharma News: कॉमेडियन कपिल शर्मा को अब धमकी मिली है . पहले उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई. अब उन्हें खालिस्तानी संगठन ने कनाडा से कैफे हटाने की धमकी दी है. कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने बुधवार को गोलीबारी की थी. इसकी जिम्मेदारी जर्मनी में स्थित बब्बर खालसा के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली. फायरिंग के बाद अब आतंकवादी समूह एसएफजे ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया है. आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा कपिल शर्मा का प्ले ग्राउंड यानी खेल का मैदान नहीं है. वीडियो में पीएम मोदी का भी जिक्र किया गया है.
एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा कनाडा में इन्वेस्ट करके पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देते हैं. एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कपिल शर्मा और सभी मोदी-ब्रांड हिंदुत्व निवेशक सुन लें. कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड यानी खेल का मैदान नहीं है. अपने खून का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ. कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा. आतंकी गुरतपतवंत ने वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की धमकी दी है.
आतंकी पन्नू ने क्या आरोप लगाए?
टीओआई की खबर के मुताबिक, आतंकी गुरतपतवंत सिंह पन्नू ने यह भी सवाल उठाया कि कपलि शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं और खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते हैं. वे मोदी के भारत में निवेश करने के बजाय कनाडा में क्यों निवेश कर रहे हैं. बता दें कि बुधवार को ही कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली. आतंकी लड्डी एनआईए की ‘मोस्ट-वांटेड’ लिस्ट में है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
इधर, मुंबई पुलिस कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां में गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को शहर के ओशिवारा इलाके में उस इमारत में पहुंची थी, जहां वह रहते हैं. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पुलिस कपिल शर्मा के आवास के पते की पुष्टि के लिए वहां आयी थी. उन्होंने कहा, ‘कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां में हुई गोलीबारी के एक दिन बाद पुलिस कर्मियों ने ओशिवारा स्थित डीएलएच एन्क्लेव इमारत का दौरा किया. पुलिस टीम उनके पते की पुष्टि करने के बाद कुछ देर में ही वहां से चली गई. अधिकारी ने बताया कि न तो शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गयी है और न ही उनका कोई बयान दर्ज किया गया.


