दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के बीच हानिया आमिर को स्टेज पर किया इनवाइट,लंदन में चिल्लाए फैंस ‘दोनों सुपरस्टार..’

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लंदन में कॉन्सर्ट किया, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी आईं थी। एक्ट्रेस को देखकर दिलजीत ने उन्हें स्टेज पर बुलाया, जिसके बाद ऑडियंस खुशी से पागल हो गई।

लंदन: सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने गानों से सभी को अपना फैन बना लेते हैं। इन दिनों सिंगर अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चाओं में हैं। दिल-लुमिनाटी टूर में उन्होंने शुक्रवार को लंदन में एक कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट के एक हिस्से की वीडियोज और फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के बीच में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को स्टेज पर बुला लिया और उनके साथ डांस करते हुए गाने लगे।

मंच पर किया हानिया को इनवाइट

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को इशारा करते हुए स्टेज पर आने कहते हैं। हानिया इस पर शर्मा जाती हैं और हाथ जोड़ने लगती हैं। वो हाथ जोड़कर ऊपर आने से मना करते हुए सिर हिलाती हैं। आसपास खड़े सभी फैंस भी हानिया का नाम लेकर चिल्लाने लगते हैं और उनसे स्टेज पर जाने की रिक्वेस्ट करते हैं। वहीं, दिलजीत दोसांझ भी उन्हें जिद करके स्टेज पर बुला ही लेते हैं। दिलजीत उन्हें ‘सुपरस्टार’ भी कहते हैं। एक्ट्रेस के स्टेज पर आते ही सिंगर दिलजीत अपना फेस गाना ‘लवर’ गाने लगते हैं। इस पर हानिया मुस्कुराते हुए ताली बजाने लगती हैं।

दिलजीत के लिए किया चीयर

गाना पूरा होने पर दिलजीत हानिया के कंधे पर अपना हाथ रखते हैं। वहीं एक्ट्रेस भी उनके लिए चीयर करती नजर आती हैं। तभी दिलजीत उनके हाथ में माइक थमा देते हैं। जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद। हाय, लंदन। शुक्रिया बहुत बहुत आपका।’

दिलजीत-हानिया को साथ देख खुश हुए फैंस

एक्ट्रेस हानिया आमिर और दिलजीत दोनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। इन दोनों को साथ में स्टेज पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। हानिया के स्टेज पर आते ही दिलजीत ने कहा, ‘मैं आपका और आपके काम का बहुत बड़ा फैन हूं। आप गजब का काम कर रही हैं। यहां आने के लिए आपका धन्यवाद। आप यहां आईं इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

Share This Article
Leave a comment