“रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, कान से बहता दिखा खून… हमलावर ढेर”

वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में शामिल थे। इसी बीच, रैली के दौरान गोली चलने जैसी आवाजें सुनाई दीं। अचानक आईं इन तेज आवाजों के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने तुरंत ट्रंप को मंच से सुरक्षित बाहर निकाला। जब गोलीबारी की आवाजें बंद हुईं, ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और पाया कि उनके गाल और मुंह पर खून बह रहा था। घटना के बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली मारी गई थी।

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार एजेंट पोडियम पर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार को घेर लिया और उन्हें मंच से नीचे उतारा. वहीं ट्रंप ने हमले के विरोध में भीड़ की ओर मुट्ठी उठाई. चौंकाने वाली घटना देश में चिंता को और बढ़ा देगी जो पहले से ही नवंबर में ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच होने वाले चुनाव की लड़ाई से पहले अशांति और राजनीतिक उत्पीड़न की संभावना से चिंतित है.

Share This Article
Leave a comment