कनाडा पुलिस ने कहा कि किसी तरह की साजिश के उन्हें सबूत नहीं मिले
बीते अक्तूबर में कनाडा के वालमार्ट के एक स्टोर में भारतीय युवती गुरसिमरन कौर की लाश मिली थी। यह लाश स्टोर में बिक्री के लिए रखे एक ओवन में जली हुई हालत में मिली थी।
ओटावा/न्यूज डेस्क
कनाडा के हुई एक भारतीय युवती की मौत के मामले में कनाडा पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि युवती की मौत में किसी दूसरे व्यक्ति की संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि बीते अक्तूबर में कनाडा के वालमार्ट के एक स्टोर में भारतीय युवती गुरसिमरन कौर की लाश मिली थी। यह लाश स्टोर में बिक्री के लिए रखे एक ओवन में जली हुई हालत में मिली थी।
कनाडा पुलिस बोली- कई सवालों के जवाब कभी नहीं मिल सकेंगे
अब कनाडा पुलिस ने अपनी जांच के बाद गुरसिमरन की मौत में किसी दूसरे व्यक्ति के शामिल होने की आशंका से इनकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि किसी तरह की साजिश के उन्हें सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि घटना को लेकर कई सवाल हैं कि आखिर उस वक्त क्या हुआ था। लेकिन जांच, कई लोगों से पूछताछ और वीडियो फुटेज देखने के बाद हम कह सकते हैं कि घटना में कोई संदिग्ध नहीं है। हमें नहीं लगता कि घटना में कोई दूसरा व्यक्ति शामिल था। हमें ये भी लगता है कि कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब शायद अब कभी नहीं मिलेंगे।
अक्तूबर में हुई थी घटना
उल्लेखनीय है कि कनाडा के हेलीफेक्स इलाके में स्थित एक वालमार्ट स्टोर में भारतीय युवती गुरसिमरन कौर नौकरी करती थी। उसी स्टोर में गुरसिमरन की मां भी नौकरी करती थी। बीते अक्तूबर में स्टोर में रखे एक ओवन में गुरसिमरन बंद हो गई और कई घंटे बाद उसकी जली हुई लाश ओवन से बरामद की गई थी। स्टोर में काम करने वाले अन्य सहकर्मियों ने बताया था कि शायद गुरसिमरन उस ओवन में बंद हो गई थी, लेकिन उनका ये भी कहना है कि कर्मचारियों को ओवन में जाने की कोई मजबूरी नहीं है और ओवन का गेट भी ओटोमैटिक नहीं है। ऐसे में गुरसिमरन उस ओवन में क्यों गई और क्यों इस बारे में किसी को पता नहीं चला? ये एक बड़ा सवाल है। गुरसिमरन कनाडा में अपनी मां के साथ रहती थी और उसके पिता और भाई भारत में ही रहते हैं।


