8 से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में हाल

अखंड केसरी ब्यूरो :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 से 10 जुलाई को रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को जा रहे हैं। इस दौरान दोनों नेता भारत-रूस के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके बाद 9 और 10 जुलाई को प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे। जहां वो ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डेर बेलेन और चांसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री और चांसलर भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक जगत के लोगों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को के साथ-साथ विएना में भी भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे।

Share This Article
Leave a comment