लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट: 3 की मौत, 100 लोग घायल

लेबनान में वायरलेस रेडियो सेट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।

लेबनान/न्यूज नेटवर्क

लेबनान के कई इलाकों में आज 18 सितंबर को एक बार फिर सीरियल ब्लास्ट हुए। कल 17 सितंबर को पेजर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, लेकिन आज 18 सिंतबर को वॉकी-टॉकी और रेडियो में धमाके हुए। इन धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं धमाकों में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, जिन कम्युनिकेशन डिवाइसेस में विस्फोट हुएं हैं वो हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो हैं। हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही इन डिवाइसों को भी पांच महीने पहले खरीदे थे। शीर्ष हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीददीन ने धमाकों को लेकर कहा कि संगठन बुरे समय का सामना कर रहा है, लेकिन इसका बदला लिया जाएगा। रॉयटर्स की खबर के अनुसार, वायरलेस रेडियो सेट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे। देश के दक्षिणी हिस्से और राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में ये कम्युनिकेशन सेट फटे हैं। एक धमाका उस जगह भी हुआ, जहां हिज्बुल्लाह द्वारा पेजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

कल हुआ था पेजर ब्लास्ट

कल मंगलवार को लेबनान और सीरिया में एक साथ कई शहरों में पेजर ब्लास्ट हुआ था। इसमें सैंकड़ों पेजर करीब घंटे भर के अंतराल में फटे थे। इसमें 12 लोगों की मौत हुई थी और करीब 4000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस पेजर हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस साजिश के पीछे उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद है। हिज्बुल्लाह ने इजरायल को बदला लेने की भी धमकी दी है।

 

Share This Article
Leave a comment