अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन 9 महीने के बाद भी इनकी वापसी की संभावना नहीं बन पा रही है।
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर महज 8 दिन के लिए इंटरनेशनशल स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन इन दोनों को वहां अब 282 दिन गुजर चुके हैं। कई बार इन्हें ISS से धरती पर वापस लाने की योजनाएं बनीं लेकिन हर बार प्लान चौपट हो गया. इस बार तय था कि 19 मार्च के पहले-पहले यह दोनों धरती पर लौट आएंगे लेकिन अब NASA ने पुष्टि कर दी है कि इनका इस तारीख तक धरती पर लौटना संभव नहीं है। एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का रॉकेट फाल्कन-9 बुधवार (12 मार्च) को चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लॉन्च होने वाला था। ये चार वैज्ञानिक ISS में पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और उनके अन्य दो साथियों की जगह लेने वाले थे, लेकिन लॉन्च होने में महज एक घंटे पहले रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के साथ हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खामी आई और लॉन्च टालना पड़ा। इसके बाद 13 मार्च को भी एक विंडो था लेकिन तब तक तकनीकी दिक्कत ठीक नहीं हो सकी। अब 14 मार्च को शाम 7 बजे एक और विंडो है लेकिन इस विंडो में रॉकेट लॉन्च हो जाए, इसकी संभावना 100% नहीं है।
आज की विंडो टली तो प्रतिकूल परिस्थितियां बढ़ती जाएंगी
अगर इन तीनों विंडों में से किसी भी दिन फाल्कन-9 धरती से रवाना हो जाता तो सुनीता और उसके साथी 19 मार्च तक धरती पर होते लेकिन अब इस अच्छे मौके को गंवाने के बाद इन अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी एक बार फिर लंबे समय के लिए टल सकती है। दरअसल 14 मार्च तक रॉकेट लॉन्चिंग के लिए मौसम के 95% तक अनुकूल रहने की संभावना थी लेकिन धीरे-धीरे प्रतिकूल परिस्थितियों की संभावना बढ़ती जाएगी। 16 मार्च के बाद तो 50 से 60% तक प्रतिकूल परिस्थितियां रहने के अनुमान हैं। ऐसे में NASA इन अंतरिक्ष यात्रियों को कठिन परिस्थितियों में वापस लाने का जोखिम नहीं उठा सकता।
आज लॉन्चिंग की उम्मीद अभी जिंदा
NASA को अभी भी उम्मीद हैं कि 14 मार्च को वह अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च कर देंगे। अगर ऐसा होता है तो 15 मार्च को फाल्कन-9 ISS पर पहुंचेगा। इसके बाद इस यान में गए चारों अंतरिक्ष यात्री वहां मौजूद क्रू-9 से संचालन की कमान अपने हाथ में लेंगे और फिर क्रू-9 जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके साथी हैं, उन्हें धरती के लिए रवाना किया जाएगा।


