श्रीनगर में सेना का ऑपरेशन महादेव, 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास में सेना ने सोमवार को 3 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसकी जानकारी इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने दी है। सेना ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल है। हालांकि सेना ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

आतंकियों के पास से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं। इनके अलावा और भी कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। आर्मी प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों की पहचान करने की कोशिश जारी है। आज शाम तक मीडिया को ऑपरेशन महादेव पर जानकारी दी जाएगी। इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

श्रीनगर के लिडवास के हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों का ठिकाना।
श्रीनगर के लिडवास के हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों का ठिकाना।
आतंकियों के ठिकाने से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं।
आतंकियों के ठिकाने से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं।
Share This Article
Leave a comment