बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा  ने की प्रथम पूजा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत करते हुए पवित्र गुफा में प्रथम पूजा।

उन्होंने बाबा बर्फानी के चरणों में नमन करते हुए देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उपराज्यपाल ने कहा हर हर महादेव,  बाबा बर्फानी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पवित्र गुफा में प्रथम पूजा कर अमरनाथ यात्रा की विधिवत शुरुआत की। बाबा अमरनाथ जी हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। इस पूजा के साथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है और जल्द ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए गुफा की ओर प्रस्थान करेंगे।
Share This Article
Leave a comment