ऑपरेशन के दौरान शेख के घर में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी और जवान पीछे हट गए। इसके थोड़ी ही देर बाद एक बड़ा धमाका हो गया। सर्च टीम ने बताया कि घर के भीतर विस्फोटक रखे थे। कश्मीर के बांदीपोरा के कुलनार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। पाकिस्तानी सेना ने भी शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज पहलगाम की बैसरन घाटी जाएंगे। वे यहां लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स से बातचीत करेंगे। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचंगे।
इससे पहले केंद्र ने यह माना कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई। उधर, जल संसाधन मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने गुरुवार रात पाकिस्तान को पत्र भेजकर कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है। इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के घर अहम बैठक होगी। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 27 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं।


