पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग उठ रही है। इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता यूडी मिंज ने ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। उन्होंने लिखा है कि अगर पाकिस्तान से भारत युद्ध करता है तो उसकी हार निश्चित है।
अप्रैल 28, नई दिल्ली:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग उठ रही है। इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। छत्तीसगढ़ की कुनकरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे यूडी मिंज ने अपने सोशल मीडिया में भारत और सेना के खिलाफ विवादित पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा है कि अगर पाकिस्तान से भारत युद्ध करता है तो उसकी हार निश्चित है। विधायक की सोशल मीडिया पोस्ट पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पोस्ट के कंटेंट में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद होने वाले सिचुएशन और चीन के दबाव को लेकर कई बातें देखी गई।
पोस्ट में देश की इकोनॉमी को लेकर भी टिप्पणी की गई है। पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि जो भारतीय युद्ध का समर्थन करते हैं उन्हें अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेज देना चाहिए।


