Delhi Air :-प्रयागराज में महाकुंभ का आज 18वां दिन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हो रहा है। कल मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर 7 करोड़ 64 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, जिससे अब तक कुल 27 करोड़ 58 लाख श्रद्धालु इस महापर्व में स्नान कर चुके हैं। भक्तों की इतनी विशाल संख्या के बावजूद प्रशासन पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था संभाले हुए है। हालांकि, कल मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने इस घटना से सीख लेते हुए सुरक्षा उपायों को और अधिक कड़ा कर दिया है ताकि संगम के घाटों पर ऐसी कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और स्नान घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए नए प्रबंध किए गए हैं। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है और गुरुवार तड़के से ही श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ में आस्था का यह महासंगम जहां भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान कर रहा है, वहीं प्रशासन चौकसी बरतते हुए इस भव्य आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने में जुटा हुआ है।


