Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV में सीढ़ियों से भागता दिखा आरोपी

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात घर में घुसकर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आ गई है। आरोपी को बुधवार देर रात बिल्डिंग की एग्जिट सीढ़ियों से भागते देखा गया।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है। आरोपी बिल्डिंग की एग्जिट सीढ़ियों से नीचे की ओर भागता दिख रहा है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर शख्स की तस्वीर कैप्चर हुई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे छठवें फ्लोर से सीढ़ियों से भागता दिखा। बता दें, अभिनेता सैफ अपनी वाइफ करीना, बच्चों और अन्य स्टाफ के साथ मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। ये वारदात इसी जगह पर हुई।

तस्वीर में संदिग्ध आरोपी के गले में गमछा दिख रहा है। कंधे पर एक बैग टांगा है। शख्स को बिल्डिंग की एग्जिट सीढ़ियों से  दबे पांव भागते देखा गया। सामने आई जानकारी के मुताबिक, मामला चोरी का बताया जा रहा है। रात करीब ढाई बजे अज्ञात हमलावर सैफ अली खान के घर में चोरी के अंजाम से पहुंचा था। झड़प के दौरान उसने एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया।

सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला चाकू का टुकड़ा

हमले में सैफ के शरीर पर 6 जगह घाव लगे हैं। उन्हें देर रात 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई जिसकी सर्जरी की गई है। इसके अलाव गले, पीठ, हाथ और सिर समेत शरीर के कुल 6 जगहों पर उन्हें चोट आई हैं। डॉक्टर्स ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा सर्जरी में निकाला है। उनके हाथ पर दो और घाव है और गर्दन पर भी चोट आई है।

पुलिस की 10 टीमें जांच में जुटीं

मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया है कि मामले में एक संदिग्ध आरोपी की पहचान कर ली गई है। वह सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए एग्जिट वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल कर पहुंचा था। यह लूट का प्रयास माना जा रहा है। इस मामले में पुलिस की 10 डिटेक्शन टीमें काम कर रही हैं। बांद्रा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हादसे के बाद पुलिस ने सैफ अली खान के घर के स्टाफ से तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। इनमें से एक महिला स्टाफ के हाथ में चोट देखी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहले स्टाफ से झड़प हुई थी। शुरुआती जांच में पाया गया है कि घर के किसी स्टाफ ने ही आरोपी को एंट्री दी थी।

Share This Article
Leave a comment