फगवाड़ा में एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: ​​​​​​​व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांग पर भी हमला

पीड़ित महिला को पीटता हुआ सिख युवक। - Dainik Bhaskar
पीड़ित महिला को पीटता हुआ सिख युवक।

फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक सिख युवक महिला और उसके दिव्यांग पति को चप्पल से पीट रहा है। दिव्यांग व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा था, फिर भी वह अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करता है।

घटना के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये घटना के थाना रावलपिंडी के अंतर्गत आने वाले गांव रिहाना जट्टा की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमला करने वाला सिख युवक पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार करने की भी कोशिश की, मगर उसके परिवार ने युवक को रोक लिया।

महिला का पीटता हुआ युवक।
महिला का पीटता हुआ युवक।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी बात को लेकर गांव के दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने महिला पर हाथ छोड़ दिया और चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान पीड़ित परिवार का एक सदस्य इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगता है।

वीडियो बनता देख युवक डरकर थोड़ी देर के लिए पीछे हट जाता है, लेकिन फिर भी वह महिला को गालियां देता रहता है और उस पर ही आरोप लगाने की कोशिश करता है। वीडियो में उक्त सिख युवक गाली गलोच भी करता हुआ नजर आ रहा है।

कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश करता हुआ युवक।
कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश करता हुआ युवक।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विवाद गांव में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी पुरानी रंजिश के चलते हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला से मारपीट और दिव्यांग व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश तक कर डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद गांव वासियों द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Share This Article
Leave a comment