जालंधर, 9 अगस्त — पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने शुक्रवार को ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के अंतर्गत जालंधर जिले में 43.79 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को प्रशासकीय मंज़ूरी प्रदान की। ज़िला प्रशासकीय परिसर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विज़न के अनुरूप पंजाब के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करने हेतु लागू की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक क्षेत्र को 5 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। बैठक में करतारपुर विधायक बलकार सिंह, नकोदर विधायक इंद्रजीत कौर मान, पंजाब पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार दीपक बाली, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, सहकारी बैंक चेयरमैन पवन कुमार टीनू और नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 755 परियोजनाओं की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर ज़ोर देते हुए बताया कि सरकार ने पहले ही 22.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है, जबकि शेष राशि भी शीघ्र प्रदान की जाएगी। इन परियोजनाओं के तहत बुनियादी ढांचे के विकास और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। मीडिया से बातचीत में श्री खुड़ियां ने राज्य में बाढ़ नियंत्रण के पुख्ता प्रबंधों की जानकारी दी और बताया कि सरकार डैमों और दरियाओं के जलस्तर पर सतर्क निगरानी रख रही है। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल और प्रिंसिपल प्रेम कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री का जालंधर प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया और डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी विकास कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएंगे।


