जालंधर, 31 अगस्त 2025 – कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की ओर से पुलिस लाइन्स में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए छह पुलिस अधिकारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर, एडीसीपी मुख्यालय श्री सुखविंदर सिंह और एसीपी मुख्यालय श्री मनमोहन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि ये अधिकारी अपनी पूरी सेवा अवधि के दौरान ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करते रहे और पुलिस विभाग की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभाग उनके द्वारा किए गए समर्पणपूर्ण कार्यों के लिए सदैव आभारी रहेगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ, सुखद और संतोषपूर्ण जीवन की कामना की। यह विदाई समारोह न केवल उनके योगदान को यादगार बनाने का अवसर बना बल्कि पुलिस बल के युवा अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ।


