Air India Flight AI2913: दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
जैसे ही अलार्म बजा और कॉकपिट में आग का संकेत मिला, विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने तुरंत जरूरी सावधानी बरती और इंजन को बंद कर विमान को हवा में नियंत्रित रखा, इसके बाद पायलट ने सुरक्षित प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया। कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एअर इंडिया में बार-बार तकनीकी खामी, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
एअर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान को अचानक टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा था। इससे पहले 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एअर इंडिया ने आखिरी समय पर रद्द कर दिया था। दोनों ही घटनाओं के पीछे तकनीकी खामी कारण बताई गई। एयरलाइन की उड़ानों में लगातार आ रही ऐसी समस्याओं की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


