शहर के उन इलाकों में भी आज पानी भरा है, जहां पर आज तक कभी पानी नहीं भरा है। तड़के सुबह से ही हो रही तेज बारिश को लेकर जालंधर के डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल द्वारा जिला वासियों के लिए संदेश जारी किया और कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार जालंधर शहर और देहाती के पूरे एरिया के साथ साथ कपूरथला में भी भारी बारिश का अलर्ट है।

दुकानों की बेसमेंटों में भरा पानी, करोड़ों का नुकसान
जालंधर शहर के बारिश से इतने बुरी हालात हो गए कि शहर के पॉश एरिया की भी उसकी चपेट में आ गए। डिफेंस कॉलोनी, मॉडल टाउन, पीपीआर मार्केट, आर्दश नगर सहित अन्य इलाकों में बारी जल भराव हो गया। वहीं, जिन लोगों की दुकानें बेसमेंट में थीं। उनके दुकान बानी से भर गईं, जिनका करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया वीडियो
जालंधर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- पिछले कई घंटों से लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है और कुछ जगहों पर बिजली की सप्लाई में भी बाधा आई है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रशासन के सभी विभागों की टीमें तैनात हो चुकी हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है या कोई आपातकालीन स्थिति है तो कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर फोन किया जा सकता है, हमारी टीमें तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंच जाएंगी। बता दें कि बारिश का अलर्ट मिलने के बाद से देर रात से डीसी खुद फिल्ड में हैं।
देखें जालंधर में जलभराव की तस्वीरें…..












