जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले के नकोदर में आज एक जर्जर मकान की अचानक छत गिर गई। सड़क पर खड़े एक वाहन पर मलबा गिरने के कारण वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि मकान का मालिक विदेश में रहता है। वहीं दुकान के पास छोटा हाथी काफी समय से खड़ा था।
इमारत की दीवार गिरने से छोटा हाथी (वाहन) क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान छोटे हाथी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। किराए की दुकान सहगल ऑटो के नाम से है हालांकि दुकान को कोई हानि नहीं हुई है। वहीं गाड़ी पर दीवार का मलबा गिरने के बाद प्रशासन का कोई अधिकारी घटना का जायजा लेने नहीं पहुंचा।

दीवार और छत गिरने से क्षतिग्रस्त वाहन।
पड़ोसी बोला- धमाके जैसे आवाज आई
पड़ोस में रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि सुबह यह घटना हुई है। घटना के दौरान अचानक जोरदार धमाके की आवाज उन्होंने सुनी। जिसके बाद सड़क पर आकर देखा तो इमारत की दीवार सड़क पर गिर गई थी। घटना के दौरान पिछले एक माह से खड़ा छोटा हाथी मलबे की चपेट में आ गया। मौके पर मजदूरों को बुलाकर मलवा उठाने का काम शुरू करवा दिया गया है।


