भारत शीघ्र बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : आरबीआई गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने देश के विकास में तेजी के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना को श्रेय दिया।

भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने देश के विकास में तेजी के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना को श्रेय दिया।  रिजर्व बैंक के गवर्नर ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडपी की वृद्धि दर सात दशमलव आठ प्रतिशत रही, जो पिछली पांच तिमाही में सबसे अधिक है। इंदौर के रंगवासा गांव में सरकारी बैंकों के वित्तीय समावेशन अभियान “संतृप्ति शिविर” को संबोधित करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने 11 साल पहले बैंकों के सहयोग से जन धन योजना शुरू की थी, जिससे पूरे देश में विकास हुआ। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि देश की विकास यात्रा में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस योजना के अंतर्गत 55 करोड़ खाते खोले गए, जिससे उन्हें बचत, पेंशन, बीमा, ऋण और अन्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Share This Article
Leave a comment