जालंधर। नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 किलो चूरा-पोस्त तथा 117 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जानकारी साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर, श्रीमती धनप्रीत कौर ने बताया कि नशे की जड़ को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में हुए इस अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज किए गए और 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना सदर की टीम ने एक आरोपी को 1 किलो चूरा-पोस्त के साथ दबोचा, वहीं थाना बस्ती बावा खेड़ा की टीम ने 2 आरोपियों को 7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा क्राइम ब्रांच जालंधर की टीम ने एक महिला तस्कर को 100 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा, जबकि स्पेशल सेल ने 2 आरोपियों को 10 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। यह कार्रवाई शहर में सक्रिय नशा माफिया नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
सिर्फ इतना ही नहीं, पुलिस ने 6 नशेड़ियों को इलाज और पुनर्वास के लिए डि-एडिक्शन सेंटर में भी भर्ती कराया है, ताकि उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकाला जा सके। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध धंधे से जुड़े हर शख्स पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस जाल को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।


