“नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई – कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19.50 ग्राम हेरोइन बरामद”

जालंधर।  नशे की जड़ों को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “युद्ध नशियां विरुद्ध” के तहत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक ही दिन में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19.50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना डिवीजन नंबर 1, 5 और थाना न्यू बरादरी की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर 4 आरोपियों को दबोचा और उनसे नशा बरामद किया। इस दौरान उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इसी तरह थाना डिवीजन नंबर 6 और थाना सदर की टीमों ने नशा करते हुए 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 अलग-अलग केस दर्ज किए। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 3 नशा पीड़ितों को भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया ताकि उन्हें उपचार और पुनर्वास मिल सके और वे नशे की इस लत से बाहर निकलकर नई जिंदगी शुरू कर सकें। पुलिस आयुक्त जालंधर, श्रीमती धनप्रीत कौर ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ यह जंग लगातार जारी रहेगी और पुलिस इस मुहिम को और अधिक सख्ती व प्रभावशीलता के साथ आगे बढ़ाएगी, ताकि शहर को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment