कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की बड़ी कार्रवाई : 3 किलो 424 ग्राम हेरोइन, ₹2 लाख ड्रग मनी और फॉर्च्यूनर कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

जालंधर। जालंधर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आरोपी को दबोचते हुए उसके पास से 3 किलो 424 ग्राम हेरोइन, ₹2 लाख की भारतीय मुद्रा (ड्रग मनी) और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों मनप्रीत सिंह (डीसीपी इन्वेस्टिगेशन), परमजीत सिंह (एडीसीपी) के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर जसपाल सिंह (इंचार्ज स्पेशल सेल) की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। 29/30 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुदामा विहार रोड से जालंधर एन्क्लेव रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन और नकदी बरामद की गई। आरोपी की पहचान मनजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जालंधर एन्क्लेव, थाना सदर जालंधर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामदगी के बाद थाना सदर जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी, 27ए, 61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के दिल्ली से भी तार जुड़े हुए हैं और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस पूरे नशा नेटवर्क की गहराई से जांच कर अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

Share This Article
Leave a comment