Punjab beuro: पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज उनकी न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर पटियाला की नई नाभा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान अदालत में मजीठिया के वकीलों द्वारा दाखिल की गई उस अर्जी पर भी सुनवाई होगी, जिसमें उनकी सुरक्षा को देखते हुए जेल बैरक बदलने की माँग की गई है। बताया जा रहा है कि उनकी ओरेन्ज सुरक्षा श्रेणी को लेकर यह मुद्दा उठाया गया है। प्रशासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेशी की तैयारी पूरी कर ली गई है और इस मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।


