


जालंधर/न्यूज डेस्क
पंजाब के जालंधर में दिनदहाड़े एक वकील को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान एडवोकेट परमिंदर ढींगरा के तौर पर हुई है। वकील ढींगरा की गोलियां मारकर हत्या करने वाला आरोपी उसका पड़ोसी है। दोनों पड़ोसियों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने अपनी बंदूक से गोलियां चला दी। गोली लगने से परमिंदर ढींगरा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। जांच की जा रही है।
Sign in to your account