पंजाब ब्यूरो , गुरदासपुर के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। कई दिनों तक पानी में डूबे रहने के बाद गांवों में जलस्तर में काफी कमी आई है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में अब जीवन पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है। लोगों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी गुरदासपुर-डोरांगला सड़क पर भी यातायात दोबारा शुरू हो गया है, जिससे आवागमन में बड़ी सुविधा मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी घटने के साथ ही कई अन्य सड़कों पर भी यातायात बहाल हो गया है। लंबे समय से बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के चेहरों पर अब खुशी झलकने लगी है। प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य जारी रखे गए हैं और स्थिति को पूरी तरह सामान्य बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


