सुल्तानपुर लोधी में मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों की समीक्षा

पंजाब ब्यूरो :- सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे पंजाब के मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा ने अधिकारियों के साथ स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, एडवोकेट कर्मबीर सिंह चंदी, एसएसपी गौरव तूरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर नवनीत कौर बल, कपूरथला, भुलत्थ और सुल्तानपुर लोधी के एसडीएम सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने बाउपुर समेत कई प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत शिविरों और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नाव के माध्यम से उन क्षेत्रों का भी जायजा लिया जहाँ सड़क मार्ग से पहुँचना संभव नहीं था। इस दौरान राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी साथ रहे और बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए और राहत सामग्री वितरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

Share This Article
Leave a comment