चंडीगढ़, 30 अगस्त: पंजाब सरकार की मुस्तैदी और प्रशासनिक सक्रियता के चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं। पिछले 24 घंटों में ही विभिन्न ज़िलों से 4711 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया गया है, जिससे अब तक कुल 11330 बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली है। प्रशासन ने 87 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जिनमें से 77 इस समय पूरी तरह सक्रिय हैं और इनमें 4729 लोग आश्रय लिए हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस और सेना लगातार प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य में जुटी हुई है। केवल गुरदासपुर में ही एनडीआरएफ की 7 टीमें तैनात की गई हैं, जबकि फाज़िल्का, फिरोज़पुर और पठानकोट में भी विशेष टीमें सक्रिय हैं। कपूरथला, गुरदासपुर, फिरोज़पुर और पठानकोट में सेना, बीएसएफ और एयरफोर्स स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य कर रही है। पंजाब के कुल 1018 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक गुरदासपुर (323) और कपूरथला (107) के गाँव शामिल हैं। बाढ़ से अब तक हज़ारों हेक्टेयर फसलें तबाह हो चुकी हैं और पशुधन को भी भारी क्षति पहुँची है। फाज़िल्का ज़िले में सबसे ज़्यादा 16632 हेक्टेयर भूमि डूब गई है, जबकि फिरोज़पुर, कपूरथला, पठानकोट, तरन तारन और होशियारपुर में भी फसलों को गंभीर नुकसान पहुँचा है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों तक लगातार राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है और लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।


