


पटियाला जिले में करवाए गए शिक्षा क्रांति समागम के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा को शिक्षकों की क्लास लगाने का मामला गरमा गया था। अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे गुरु हैं। अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी चाहता हूं।
विपक्ष के साथ ही अपनी ही पार्टी में उनका विरोध हो रहा था। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा था कि शिक्षकों का सम्मान हमारे लिए सबसे ऊपर है और इस तरह की व्यवाहर कड़ी निंदा करता हूं। बैंस ने कहा कि सभी को शिक्षकों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करनी चाहिए। राज्य सरकार शिक्षकों के लिए एक सहयोगी और सुखद वातावरण सृजित करने के लिए समर्पित है, जिसमें वे अपनी सेवाओं को और बेहतर ढंग से निभा सकें। इस तरह की टिप्पणी सही नहीं है।
आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने हाल ही में एक स्कूल के कार्यक्रम में अपना आपा खो दिया था और शिक्षा क्रांति कार्यक्रमों में सही व्यवस्थाओं न होने पर शिक्षकों की क्लास लगाई थी और सीएम मान से शिकायत करने की धमकी दी थी। जौड़ामाजरा ने इस पर सफाई दी कि स्कूल में अनुशासन होना बहुत जरुरी है। सोमवार को 40 शिक्षकों में से 7 शिक्षक बिना बताए गैर हाजिर थे। इस तरह कार्यक्रम के दौरान ही कुछ शिक्षक अंदर बैठे रहे। स्कूल में बाहरी भी घूम रहे थे, जिसे लेकर मैंने सवाल उठाए थे। सरकार 45 से 46 लाख इन समागमों में लगा रही, इसलिए इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं है।
Sign in to your account