चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल का शानदार शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। नवोदित बल्लेबाज शुभमन गिल 129 गेंदों पर 101 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन भी शानदार रहा। दोनों ओपरन बल्लेबाजों ने 89 गेंदों में 87 रन जुटाए।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट किया। आखिरी आउट होने वाले बैटर तौहीद हृदय रहे। उन्होंने 118 गेंद में 100 रन बनाए। ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक है। उनका विकेट हर्षित राणा को मिला। हर्षित ने मैच में 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ट्रंप कार्ड साबित हुए। शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने वनडे में छठी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इस मैच के दौरान शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 104 पारी में ये उपलब्धि हासिल की और वो भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अजीत अगरकर को पीछे छोड़ा।

मैच में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। 2 रन पर ही उसके दो विकेट गिर गए थे। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को आउट किया। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। शान्तो भी खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद तंजीद हसन ने जरूर हाथ खोले लेकिन वो भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया।

अक्षर ने इसकी अगली ही गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (0) को भी आउट कर दिया। बांग्लादेश ने 35 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। अक्षर की हैट्रिक हो सकती थी। लेकिन, मुश्फिकुर के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए जाकेर अली का रोहित शर्मा ने आसान सा कैच छोड़ दिया। इस तरह अक्षर हैट्रिक से चूक गए।

इसके बाद जाकेर ने इसका पूरा फायदा उठाया और उन्होंने तौहीद हृदय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 206 गेंद पर 154 रन की साझेदारी की। 43वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जाकेर को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद 39 रन के भीतर बांग्लादेश ने बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की पारी जल्द खत्म हो सकती थी लेकिन भारत ने खराब फील्डिंग की। जाकेर अली को दो जीवनदान मिले। पहले रोहित शर्मा ने उनका कैच छोड़ा और इसके बाद कुलदीप की गेंद पर हार्दिक ने भी उनका आसान सा कैच ड्रॉप किया था।

तौहीद हृदय ने 100, जाकेर अली ने 68  और रिशाद हुसैन ने आखिर में 12 गेंद में 18 रन बनाए। बांग्लादेश के चार बैटर खाता तक नहीं खोल पाए। अक्षऱ पटेल को भी 2 विकेट मिले। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 43 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, अगर हम भी टॉस जीतते तो पहले फील्डिंग ही करते। यहां लाइट्स में बैटिंग करना थोड़ा आसान होता है। कुलदीप और शमी वापस आ गए हैं। वरुण और अर्शदीप नहीं खेल रहे। हर्षित राणा को उनकी रफ्तार के कारण चुना गया है।

Share This Article
Leave a comment