दुनिया में आतंकी केन्द्र के रूप में है पाकिस्तान की पहचान : विदेश मंत्रालय

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले, लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी प्रतिष्ठा कम नहीं होगी।

 

अप्रैल 18, नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा कि 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले, लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी प्रतिष्ठा कम नहीं होगी।

 

वहीं भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की विवादित टिप्पणियों को भी खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की ‘गले की नस’ है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेशी चीज किसी की ‘गले की नस’ कैसे हो सकती है? साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र रिश्ता यही है कि वह भारत के अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्र को खाली करे।

 

भारत-चीन के बीच जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट

भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि उड़ान संचालन फिर से शुरू हो। दोनों पक्षों की तकनीकी टीमें उड़ान सेवाओं के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं पर विचार कर रही हैं। साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द ही फिर से शुरू होने की संभावना है।

जेडी वेंस की भारत यात्रा, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

Share This Article
Leave a comment