जालंधर में आज यानी शनिवार को सिटी पुलिस द्वारा नगर-निगम के आदेशों पर अवैध रूप के कब्जा करके बैठे एक व्यक्ति का घर गिरा दिया गया। नगर निगम द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए आग्रह किया गया था।
जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को सुबह नगर निगम की टीम को सुरक्षा मुहैया करवाई अधिकारियों बुल्डोजर की मदद से उक्त घर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। जब ये कार्रवाई की जा रही थी, तब भारी फोर्स मौके पर तैनात थी। ये कार्रवाई आज बस्ती शेख सती मंदिर के पास नगर निगम द्वारा की गई।
नगर-निगम की मांग पर मुहैया करवाई गई सुरक्षा-एसीपी
मौके पर पहुंचे एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि डीसी ऑफिस के जरिए हमारे पास रिपोर्ट आई थी कि उक्त जगह पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। पुलिस सुरक्षा की मांग हमसे की गई थी। पुलिस ने आज सुरक्षा मुहैया करवाई और सुबह सुगम ढंग से कार्रवाई कर दी गई।
एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि इस घर का नंबर 1096 है। जोकि पुलिस स्टेशन नंबर-5 के एरिया में पड़ता है। मांग के अनुसार पुरी तरह सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बनाई गई बिल्डिंग पुरी तरह से अवैध थी, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई।


