जालंधर/ पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत नशे के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर नशे के कारोबार से जुड़े 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 28.05 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर (IPS) ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।
उन्होंने कहा कि नशे के सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने के साथ-साथ नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों के पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 नशा पीड़ितों को इलाज और पुनर्वास के लिए डी-एडिक्शन सेंटर्स में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि शहर और पंजाब को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके।


