जालंधर। पंजाब सरकार की “नशा मुक्त पंजाब” मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 6 आरोपियों को काबू किया और उनके कब्जे से 43.25 ग्राम हेरोइन, 5250 एमएल अवैध शराब, एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की।
पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 3 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गईं, जिनमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 1 केस आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर एक आरोपी से शराब जब्त की गई। इसके अलावा 6 नशे के आदी लोगों को पुनर्वास के लिए डी-एडिक्शन सेंटर्स में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जा सके।


