पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ ₹20 हजार मुआवजा का ऐलान : बाढ़ से मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की सहायता, खेतों से रेत हटाने की मंजूरी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार की आज हुई अहम कैबिनेट मीटिंग में सीएम भगवंत मान अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। करीब दो घंटे चली बैठक के बाद सीएम ने फैसलों का ऐलान किया । मुख्य रूप से सरकार ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 20 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया, जिसे सीएम ने किसी भी राज्य द्वारा दिया जाने वाला सबसे अधिक मुआवजा बताया। इसके अलावा बाढ़ से मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

किसानों को सोसाइटियों या कॉपरेटिव बैंकों से लिए कर्ज की अदायगी में छह महीने की छूट भी दी गई है। वीडियो संदेश में सीएम ने कहा— “मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, जैसे ही छुट्टी मिलेगी, मैं आपके बीच आऊंगा। मैं लोगों के बिना नहीं रह सकता। आपके दर्द के सामने मेरा दर्द बहुत छोटा है। आपकी चुनी हुई सरकार हर वक्त आपके साथ खड़ी है।”

अस्पताल के कमरे में ली अधिकारियों की मीटिंग

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा “पंजाबियों को मेरी तरफ से प्यार भरा सत श्री अकाल। मैं इस समय अस्पताल में भर्ती हूं। बीमार कोई भी हो सकता है, मैं भी इंसान हूं दिन-प्रतिदिन मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है। आप मीडिया की खबरें पढ़ चुके होंगे और सुन चुके होंगे। मैं अस्पताल के कमरे से ही हर समय पंजाबियों की चिंता करता हूं। मैंने यहां मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर बैठक की है। कुछ अहम फैसले लिए गए हैं।”

CM मान के फैसलों की लिस्ट

  • ज़मीन से रेत/मिट्टी हटाने की अनुमति – बाढ़ से मिट्टी और रेत नदियों में भर गई है, जिससे कई नदियों की चौड़ाई कम हो गई है सरकार “जिसकी जमीन, उसकी रेत” नीति लेकर आ रही है किसान अपनी ज़मीन से रेत/मिट्टी निकाल सकेंगे और चाहें तो उसे बेच भी सकते हैं । उन्होंने कहा कि ब्यास नहीं पहले बहुत चौड़ी होती थी, लेकिन अब छोटी हो गई।
  • फसल का मुआवज़ा – फसल की बर्बादी के लिए प्रति एकड़ 20 हज़ार रुपए का मुआवजा दिया  जाएगा। यह अब तक किसी भी राज्य सरकार की तरफ से दिया गया सबसे अधिक मुआवजा है। मुआवजा चेक सीधे किसानों के हाथों में दिए जाएंगे
  • मृतकों के परिजनों को सहायता – बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी
  • घर गिरने/बहने वाले परिवारों का सर्वे – जिन परिवारों के घर बर्बाद हो गए हैं, या पानी में बह गए हैं। उनका सर्वे करवाया जाएगा और नुकसान का आकलन होते ही सरकार वित्तीय सहायता सरकार देगी
  • कर्ज की किस्तों में राहत – बाढ़ प्रभावित लोगों को लिए गए कर्ज की किश्त चुकाने में 6 महीने की छूट दी गई है इस अवधि में उन्हें किस्त नहीं देनी होगी
  • पशु मालिकों को भी मिलेगी मदद – बड़ी संख्या में पशु और मछलियों का नुकसान हुआ है सरकार इसकी भरपाई करेगी साथ ही, पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा
  • स्वास्थ्य और सफाई अभियान – बाढ़ के बाद बीमारियों से बचाव के लिए लगभग 1700 गांवों और 300 शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें लगाई जाएंगी हर गांव में क्लीनिक लगाकर डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी, ताकि दवाइयां और इलाज लोगों को नजदीक ही उपलब्ध हों
  • स्कूल, कॉलेज और बिजली ढांचे की मरम्मत – बाढ़ से शिक्षा संस्थानों और बिजली ढांचे को हुए नुकसान की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जाएगी।

बाढ़ से 3.87 लाख लोग प्रभावित

राज्य के 23 जिलों में 1996 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं, 3,87,013 लोग प्रभावित हैं। वहीं, 46 लोगों की जान गई है। तीन लोग अभी गायब हैं। हालांकि पंजाब सरकार ने पहले कैबिनेट बुलाई थी, लेकिन अचानक सीएम भगवंत मान की तबीयत बिगड़ गई थी।

इसके बाद सीएम का दौरा कैंसिल कर दिया गया था। साथ ही मीटिंग स्थगित की गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

Share This Article
Leave a comment