एक महीने में 14 उद्घोषित अपराधी दबोचे, कानून से भागना अब नहीं होगा आसान – कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की बड़ी कार्रवाई

जालंधर, 2 जून:- शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर के नेतृत्व में मई माह के दौरान कुल 14 उद्घोषित अपराधियों (Proclaimed Offenders) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। यह उपलब्धि उन अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है जो लंबे समय से कानून की पकड़ से बचते फिर रहे थे। पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पीओ स्टाफ व विभिन्न थानों की टीमों ने तकनीकी सहयोग, आधुनिक निगरानी प्रणाली और सूझबूझ भरी रणनीति के तहत कई योजनाबद्ध छापेमारी अभियान चलाए। इसके फलस्वरूप, विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों को काबू किया गया। उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में भी 10 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ा गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि “30 दिनों में 14 उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हमारे पुलिस बल की प्रतिबद्धता और सतर्कता का प्रमाण है। हमारा स्पष्ट संदेश है कि कानून से भागने का कोई विकल्प नहीं है – जो भी कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश करेगा, उसे हर हाल में न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।” कमिश्नरेट पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे अभियानों की गति और तीव्रता दोनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment