पंजाब बॉर्डर पर 155वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए दबोचा

फिरोजपुर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की 155वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़ लिया। यह घटना बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) केएमएस वाला जिला फिरोजपुर के नजदीक घटी। जहां बीएसएफ जवानों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के दौरान दबोच लिया।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, बीओपी के पास स्थित बॉर्डर पिलर नंबर 190/4 के निकट तैनात जवानों ने बाड़बंदी के पार कुछ संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए घुसपैठिए को ललकारा, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता रहा। कुछ ही पलों में वह लगभग 80 मीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर प्रवेश कर गया, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे दबोच लिया।

पाकिस्तान के खनेवाल का रहने वाला

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुजमिल हुसैन (24 वर्ष) पुत्र मुहम्मद हुसैन, निवासी मियां छन्नू गांव, जिला खनेवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा में 20 रुपए (दो 10-10 रुपए के नोट) बरामद हुए हैं। उसके पास से किसी प्रकार के हथियार या संदिग्ध सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है।

बीएसएफ कर रही पूछताछ

फिलहाल, पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बीओपी बैरियर लाया गया है। इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गलती से सीमा पार कर आया या इसके पीछे कोई विशेष मंशा थी।

Share This Article
Leave a comment