अयोध्या राम मंदिर का स्वर्ण जड़ित शिखर तैयार

अखंड केसरी ब्यूरो :- राम जन्मभूमि मंदिर में माता जानकी संग श्री राम के आगमन से पूर्व स्वार्णिम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. भूतल से लेकर 161 फीट ऊंचा शिखर मंदिर की भव्यता और अलौकिक और अद्भुत स्वरूप प्रदान कर रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है कि उत्तर भारत का सबसे अलौकिक स्वार्णिम मंदिर का निर्माण हुआ है। 5 जून को विधि विधान पूर्वक वैदिक आचार्य के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी। आज शाम को 4:00 बजे पुराना आरती स्थल सरयू तट से जल कलश यात्रा निकलेगी, जो प्रमुख स्थलों से होते हुए जन्मभूमि परिसर पहुंचेगी और इसके बाद कल से शुरू होंगे प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न धार्मिक आयोजन जो की सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चलेंगे, इसके मुख्य कार्यक्रम में 5 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

 

 

Share This Article
Leave a comment