भारी बारिश ने मैक्लोडगंज मार्गों को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त
धर्मशाला, 3 सितंबर 2025 :लगातार बारिश से पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से जुड़ने वाले मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। खड़ा डंडा मार्ग और सुधेड़ के पास चंबी मार्ग धंस गए हैं, जबकि धर्मशाला–मैक्लोडगंज वाया कैंट मार्ग पर भी कई स्थानों पर दरारें और गड्ढे बन गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विंग शाहपुर ने सड़कों की मरम्मत का एस्टीमेट तैयार कर लिया है, लेकिन काम शुरू करने के लिए बारिश थमने का इंतजार है। प्रशासन का कहना है कि मौसम खुलते ही 15 दिनों के भीतर सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी।
उपमंडल प्रशासन ने धंसी सड़कों की अस्थायी लेवलिंग करवाई है, लेकिन गंभीर नुकसान वाले हिस्सों में सुधार में समय लगेगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बड़े गड्ढों के पास सावधानी बोर्ड लगाना जरूरी है ताकि हादसों से बचा जा सके।


