प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई किया सर्वे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 सितंबर) पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद धर्मशाला में आपदा को लेकर एक बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बैठक में मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के 18 प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। उन्होंने एक साल की नितिका से भी मुलाकात की, जिसके माता, पिता और दादी की 30 जून को मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ में मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने नितिका को पहले टॉफी दी और फिर उसे गोद में उठा लिया।

हिमाचल प्रदेश में हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ में माता-पिता और दादी को खोने वाली नितिका से मिले। - Dainik Bhaskar
हिमाचल प्रदेश में हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ में माता-पिता और दादी को खोने वाली नितिका से मिले।

अब PM पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं। गुरदासपुर में वह बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे पंजाब की AAP सरकार ने केंद्र से 80 हजार करोड़ रुपए की मांग की है। वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि स्पेशल रिलीफ पैकेज दिया जाए। इससे पहले, 5 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी।

PM नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के लिए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी और वहां हवाई सर्वेक्षण किया।
PM नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के लिए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी और वहां हवाई सर्वेक्षण किया।
बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो चुकी एक साल की नितिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉफी दी।
बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो चुकी एक साल की नितिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉफी दी।
PM मोदी ने धर्मशाला में NDRF और SDRF की टीम से भी बातचीत की।
PM मोदी ने धर्मशाला में NDRF और SDRF की टीम से भी बातचीत की।
हिमाचल के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेजेंटेशन से नुकसान की जानकारी दी।
हिमाचल के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेजेंटेशन से नुकसान की जानकारी दी।
Share This Article
Leave a comment