सासाराम (रोहतास), 03 सितंबर – बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने की घटना ने राजनीतिक माहौल को और भी गरमा दिया है। इस घटना को लेकर रोहतास जिले की महिलाओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। महिलाओं ने इसे न केवल प्रधानमंत्री की मां का अपमान बताया, बल्कि पूरे देश की माताओं का अपमान करार दिया। स्थानीय महिला कंचन कुमारी ने कहा कि “गाली केवल पीएम की मां को नहीं, बल्कि पूरे देश की मांओं को दी गई है। ऐसे लोग महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते और विकास की बात करना तो दूर की बात है।” इसी तरह रीता देवी और सुनीता यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” महिलाओं का कहना है कि इस मुद्दे पर अब चुप्पी संभव नहीं है, क्योंकि यह नारी अस्मिता और सामाजिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। चुनावी माहौल में महिलाओं की नाराज़गी एक बड़ा कारक बन सकती है और इससे जनता के मतदान व्यवहार पर असर पड़ने की पूरी संभावना है।


