संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय शांति के मुद्दों पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र निंदनीय है।
जुलाई 23, नई दिल्ली: – संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने एक बार फिर दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया और कहा कि देश की संप्रभुता पर सवाल उठाने के किसी भी प्रयास को भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा।
कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीय करण और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सिंधु जल संधि का जिक्र करने के पाकिस्तान के दुस्साहस का कड़ा विरोध करते हुए पी हरीश ने कहा कि आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय शांति के मुद्दों पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र निंदनीय है।
उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, कट्टरता और आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान के बीच के अंतर पर बात की और कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शांति और सुरक्षा पर चर्चा करती है तो उसे आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए।


