कल से कमजोर पड़ेगा मॉनसून, 6 सितंबर तक मिलेगी राहत – 7 से हल्की बारिश की संभावना

जालंधर, 3 सितंबर IMD WEATHER CHANDIGARH– मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक सुरिंदर पाल ने जानकारी दी है कि प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता कल से कमजोर पड़ने की संभावना है, जो 6 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान लोगों को भारी बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि 7 सितंबर से एक बार फिर हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। सुरिंदर पाल ने बताया कि मॉनसून का असर 20 सितंबर तक बना रहेगा, ऐसे में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में आवश्यक सावधानियां बरतें और जलभराव अथवा निचले इलाकों में विशेष सतर्कता बनाए रखें। मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर पूर्वानुमान जारी करता रहेगा ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 

Share This Article
Leave a comment