रणजीत सागर डैम का पानी खतरे के निशान के करीब, प्रशासन ने लोगों को किया सतर्क

पंजाब ब्यूरो :- पठानकोट स्थित रणजीत सागर डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार, डैम का स्तर इस समय लगभग 526.800 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि खतरे का निशान 527 मीटर पर है। हिमाचल की पहाड़ियों से हो रही भारी बारिश के कारण बड़ी मात्रा में पानी डैम में आ रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डैम प्रबंधन ने पांच स्पिलवे गेट खोल दिए हैं, जिनसे करीब 49 हजार क्यूसेक पानी सीधे रावी नदी में छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि कल केवल तीन गेट खोले गए थे, लेकिन आज हालात बिगड़ने पर संख्या बढ़ाकर पांच करनी पड़ी। प्रशासन ने नदी किनारे बसे निचले इलाकों के लोगों को पहले ही सचेत कर दिया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बचाव दल अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment