चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की तरफ से 31 अगस्त 2025 को पूरे देश में कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो दिवस मनाया जाएगा। इस दिन किसानों की तरफ से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा। 31 अगस्त को कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए किसान ट्रैक्टर व मोटर वाहन मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन और केंद्र सरकार का पुतला जलाएंगे। यह घोषणा एसकेएम ने की है। इसके अलावा 26 नवंबर को बड़े संघर्ष (आंदोलन) की चेतावनी दी है। 26 नवंबर को एसकेएम की तरफ से यह आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन के पांच साल पूरे होने के मौके पर किया जाएगा।
एसकेएम की तरफ से कहा गया कि यह आंदोलन केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को चेतावनी देने के लिए होगा, जो अमेरिका के दबाव में खाद्य और डेयरी उत्पादों का आयात बढ़ाने, जीएम फूड्स की अनुमति देने और मल्टीनेशनल कंपनियों को भारतीय कृषि बाजार में प्रवेश देने की तैयारी कर रही है। पंजाब में एसकेएम की इकाइयां 30 जुलाई को सभी जिलों में ट्रैक्टर रैली और 24 अगस्त को आप सरकार की नई लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ महापंचायत आयोजित करेंगी। एसकेएम ने एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की भी मांग की है।
बिहार विधानसभा चुनावपर एसकेएम ने कहा है कि वह वहां की जनता को भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करेगा। सितंबर में एसकेएम बिहार का दौरा करेगा और भाजपा-एनडीए को सजा दो अभियान चलाया जाएगा। इसकी विस्तृत योजना एसकेएम की बिहार समिति तैयार करेगी।


