जालंधर/सुल्तानपुर लोधी, 03 सितंबर – पंजाब में आई बाढ़ से उत्पन्न हालातों को देखते हुए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल लगातार पीड़ितों की सहायता में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने विवेकाधीन फंड से 50 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की है। इस ग्रांट से पांच गांवों को नावें और पीने के पानी के टैंकर उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि फंसे हुए लोगों को राहत मिल सके। संत सीचेवाल ने बताया कि अब तक 43 लाख रुपये से अधिक की राशि वे अपने फंड से जारी कर चुके हैं। कपूरथला जिले के सांगरा, आहली कलां और रामपुर गोहरा समेत कई गांवों को मोटर बोट और पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र के चार गांवों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए टैंकर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सतलुज नदी के धुसी बांध टूटने से प्रभावित गांवों का दर्द वे भली-भांति समझते हैं, क्योंकि लोग पिछले 24 दिनों से पानी में फंसे हुए हैं। 11 अगस्त से वे लगातार बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं और राहत सामग्री पहुंचाने वाले हर दानदाता का दिल से आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस संकट की घड़ी में “सरबत दा भला” की परंपरा को साकार कर रहे हैं। संत सीचेवाल ने राहत सामग्री लाने वालों के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जिससे सही समय और जरूरत के अनुसार सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि 2023 में शाहकोट क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान भी संत सीचेवाल ने अपनी तनख्वाह से एक एक्सावेटर मशीन बाढ़ प्रभावितों को दी थी, जिसने धुसी बांध में आई दरारों को भरने में अहम भूमिका निभाई थी। आज भी वही मशीन किसानों और ग्रामीणों की मदद के लिए बांधों को मजबूत करने में लगी हुई है।
इस बीच 96 करोड़ी बूढ़ा दल के निहंग मुखी बाबा बलबीर सिंह, राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संत सीचेवाल से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की और भरोसा दिलाया कि पूरी सिख संगत और निहंग जत्थेबंदियां उनके साथ खड़ी हैं।


