आदमपुर में यूकेजी की स्टूडेंट थी
घटना सोमवार को सुबह हुई। जिसके बाद मौके पर तुरंत थाना आदमपुर की पुलिस पहुंच गई थी। मामले में पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं। बच्ची एसडी पब्लिक स्कूल आदमपुर में यूकेजी की स्टूडेंट थी। वह अपने पिता इंदरजीत सिंह की लाडली थी और आदमपुर के जोहलां के पास स्थित उदेसियां गांव के रहने वाले परिवार की बेटी थी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और बस की कब्जे में ली है।

घटना के बाद बस ड्राइवर फरार, तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक किरत रोज की तरह सुबह स्कूल बस से स्कूल पहुंची थी। जब बस स्कूल के गेट के पास रुकी, तो बच्ची को बस से उतारा गया। इसी दौरान वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर बच्ची के उतरने के बाद गाड़ी आगे बढ़ाया और बच्ची को देख नहीं पाया।
बस स्टाफ की लापरवाही की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि स्कूल और बस स्टाफ की लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिवार ने जालंधर होशियारपुर हाईवे किया जाम
बता दें कि गुस्से में आए पारिवारिक सदस्यों द्वारा जालंधर होशियारपुर हाईवे आदमपुर के पास से जाम कर दिया गया। जिससे आसपास और हाईवे पर भारी जाम लग गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पारिवारिक सदस्यों को मनाना शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में जल्द स्कूल के अंदर लगे सीसीटीवी कब्जे में लिए जाएंगे।
ड्राइवर का मेडिकल करवाया जाएगा, अगर ड्राइवर ने नशा किया हुआ, तो इस पर कार्रवाई करेगी। स्कूल में करीब 300 से ज्यादा बच्चा पढ़ता है।


