पार्टी में बाहरी लोगों को कमान दी जा रही-प्रीति मल्होत्रा
दरअसल, आज पटियाला में आम आदमी पार्टी के वर्करों ने धरना दिया था। इस धरने की अगुआई प्रीति मल्होत्रा कर रही थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी में बाहरी लोगों को कमान दी जा रही है। उनका कहना था कि यह सांकेतिक धरना है। इसके बाद पूरे पंजाब में धरने होंगे, जबकि स्थानीय वर्करों की अनदेखी हो रही है। दूसरा उन आरोप यह भी है कि वह पूरे पंजाब से लोगों को जोड़ नहीं पा रही थीं। वहीं, 2027 में पार्टी किसी तरह की ढील नहीं देना चाहती है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है।
आदेश की कॉपी

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद पंजाब पर फोकस
दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह की ढील नहीं बरत रही है। नतीजों के तुरंत बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी लगाया गया था। इसके बाद वह लगातार सारे हलकों में जाकर फीडबैक लेकर आए हैं। साथ ही उसके बाद से संगठन का विस्तार किया गया है। इस दौरान बोर्ड और कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन लगाए गए हैं। इसके बाद संगठन में और हलकों के इंचार्ज लगाए गए हैं। वहीं, पार्टी द्वारा सारे हलकों से फीडबैक लिया जा रहा है


