सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर की रिसेप्शन में बड़े राजनेताओं, पंजाबी कलाकार और प्रतिष्ठित लोगों ने की शिरकत

नवदंपती को आशीर्वाद देते डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर का विवाह तेजवीर सिंह के साथ 12 फरवरी को हुआ था। विवाह के बाद सोमवार को मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में निजी फार्म हाउस में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में बड़े राजनेताओं, पंजाबी कलाकार और प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की।

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर और तेजवीर सिंह तूर की रिसेप्शन पार्टी सोमवार को न्यू चंडीगढ़ में हुई। इस समारोह में कई राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पहुंचे थे। इस रिसेप्शन पार्टी में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर से लेकर देश के अन्य राज्यों के कई सियासी दिग्गज पहुंचे।

Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा, ओपी सोनी और राणा केपी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, मौजूदा सीएम उमर अब्दुल्ला, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा के मंत्री अनिल विज, हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, पंजाबी सिंगर बब्बू मान, गिप्पी ग्रेवाल, अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी, विधायक राणा गुरजीत सिंह सहित कई नामी हस्तियां इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंची।
Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर उब्दुला और उनके पिता फारूख अब्दुला।
इस रिसेप्शन पार्टी में दो दलों के राजनीतिक रिश्तों के बीच बढ़ती करीबी भी देखी गई। या यूं कहा जा सकता है कि इन पारिवारिक समागमों के जरिये अकाली दल और भाजपा के नेताओं के पुराने रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलती नजर आ रही है।  Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
सुखबीर बादल की बेटी की रिसेप्शन में पहुंचे पंजाब भाजपा केप्रधान सुनील जाखड़।
सुखबीर बादल रिसेप्शन पार्टी में पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आए। इससे पहले शादी के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल समेत भाजपा के कई बड़े चेहरे उस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर का विवाह तेजवीर सिंह के साथ 12 फरवरी को हुआ था। विवाह के बाद सोमवार को मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में निजी फार्म हाउस में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में बड़े राजनेताओं, पंजाबी कलाकार और प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की।Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
सुखबीर बादल के साथ तरुण चुग, अश्वनी शर्मा और तीक्षण सूद।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक दिन पहले रविवार को ही सुखबीर बादल के आवास पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया था। Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
सुखबीर बादल के साथ उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़।
सुखबीर बादल की बेटी की शादी 12 फरवरी को दिल्ली के महरौली स्थित फार्म हाउस में हुई थी। शादी के दिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल व अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व रविशंकर प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, पटियाला की पूर्व सांसद परनीत कौर, अभय चौटाला व नरेश गुजराल शामिल थे।
Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
सुखबीर बादल के साथ पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी।
सुखबीर बादल के दामाद का नाम तेजबीर सिंह। सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी दिल्ली के महरौली स्थित एक फार्म हाउस में तेजबीर सिंह से हुई। हरकीरत कौर बादल की शादी बिजनेसमैन तेजबीर सिंह से हुई है। तेजबीर सिंह एक अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी हैं।Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
शादी की रिसेप्शन में पहुंचे पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ सुखबीर बादल।
उल्लेखनीय है कि सुखबीर बादल के दामाद मूल रूप से दोआबा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। तेजबीर सिंह अबू धाबी के बिजनेसमैन है। तेजबीर का परिवार पंजाब के दोआबा क्षेत्र का है, लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ कई दशकों से अबू धाबी में रह रहे हैं। उनका अबू धाबी, दुबई और कनाडा में बिजनेस है। तेजबीर जनवरी में अपनी शादी के लिए भारत आए थे।
Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
सुखबीर बादल के साथ हाथ मिलाते पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल।
 शादी से पहले 10 फरवरी को गुरुग्राम के द ट्राइडेंट में संगीत समारोह हुआ। इसमें बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने परफॉर्म किया। शादी में कई बड़े नेता शामिल हुए। हरियाणा के चौटाला परिवार से दिग्विजय सिंह चौटाला, अजय चौटाला और अभय चौटाला भी मौजूद थे।Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
शादी की रिसेप्शन में पहुंचे हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
शादी की रिसेप्शन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी पहुंचे थे। उन्होंने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
Big politicians including Vice President and Governor attended sukhbir badal daughter wedding photo gallery
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।
शादी की तैयारियां लगभग एक महीने पहले से शुरू हो गई थीं। 12 जनवरी को सुखबीर बादल के पैतृक गांव बादल में अखंड पाठ का भोग रखा गया था। इसके बाद गाँव में ही उनके घर पर जागो समारोह हुआ जहां पंजाबी गायिका अफसाना खान ने परफॉर्म किया था।
Share This Article
Leave a comment