वहीं, एसपी रैंक के पांच अधिकारियों- अजय राज सिंह, गगनेश कुमार, प्रदीप सिंह संधू, मुख्तियार राय और सिमरनजीत सिंह को जेल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार का उद्देश्य जेलों में नकेल कसना और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना है।
दस इंस्पेक्टर डिप्टी सुपरिटेंडेंट बनाए गए
साथ ही साथ 10 इंस्पेक्टरों को पंजाब सरकार द्वारा डिप्टी सुपरिटेंडेंट (जेल ग्रेड-2) में शामिल किया गया है। जिसमें तीन महिला इंस्पेक्टरों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में आशा रानी, कमलजीत सिंह, गुरप्यार सिंह, अमन, रवि कुमार, प्रीतिंदर सिंह, गुरिंदरपाल सिंह, सिमरनप्रीत कौर, मंजीत कौर और जगदेव सिंह का नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों को अलग-अलग जेलों में तैनात किया जाएगा ताकि वहां सख्त निगरानी रखी जा सके और जेलों को अपराध व नशे से मुक्त किया जा सके। सरकार का मानना है कि अनुभवी पुलिस अफसरों की तैनाती से जेलों में अनुशासन और सख्ती आएगी और अपराधियों पर नियंत्रण बेहतर होगा।


